सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ का चुनाव संपन्न
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_280.html
जौनपुर । सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ का जनपद अधिवेशन इंजीनियर अवधेश कुमार के अध्यक्षता में निरीक्षण भवन नलकूप खंड जौनपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ । अधिवेशन में जनपद के एक वर्षीय जनपद कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी इंजीनियर हेमराज सिंह मंडल अध्यक्ष वाराणसी की देखरेख में संपन्न हुआ । जिसमें इंजीनियर अवधेश कुमार को अध्यक्ष, इंजीनियर रिपुंजय मौर्य उपाध्यक्ष, इंजीनियर जितेंद्र यादव सचिव, इंजीनियर शशी बिंद कुमार वित्त सचिव, इंजीनियर अवनीश कुमार मौर्य संगठन सचिव ,इंजीनियर विवेकानंद लेखा संपरिक्षक, इंजीनियर आदर्श बाबू को जनपद परामर्श दाता निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।