इंडिया गठबंधन भाजपा, ईडी,सीबीआई व आईटी से लड़ रहा चुनाव:सिराज मेंहदी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराज मेंहदी ने क हा कि इंडिया गठबंधन बनने से भाजपा सरकार परेशान है और इसका जीता जागता उदाहरण पांच विधानसभा के चुनाव में साफ देखने को मिल रहा है। जिस तरह से इंडिया गठबंधन भाजपा के साथ साथ ईडी, सीबीआई व आईटी विभाग से चुनाव लड़ रही है उसे लोग देख रहे हैं। राजस्थान व मध्य प्रदेश में ईडी के छापे व कार्रवाई इस बात का जीता जागता सबूत है कि केंद्र की मोदी सरकार की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है क्योंकि सभी मुद्दे पर ये सरकार फेल हो चुकी है और ईडी, सीबीआई व आईटी के छापे से डराने का काम करने में जुटी है। श्री मेंहदी ने कहा कि एक तरफ जनता मंहगाई, बेरोजगारी से परेशान है तो चीन ने जिस तरह से हमारे देश में घुसपैठ कर जमीन पर कब्जा कर रखा है उससे ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। सिराज मेंहदी ने कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और इसमें सभी दल मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की केंद्र में 2024 में सरकार बनने जा रही है ऐसे में भाजपा की रातों की नींद अभी से उड़ने लगी है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने के विवाद पर कहा कि इस मामले का पटाक्षेप कांग्रेस के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खेद प्रकट कर समाप्त कर दिया है। पूरा विपक्ष एक जुट है और भाजपा को कंंेद्र सरकार से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है अब फैसला जनता को करना है कि वोह किसके साथ है क्योंकि कंेंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज किसान परेशान हैं। युवा बेरोजगार हैं, मजदूरों के पा काम नहीं है और केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ झूठे वादे कर लोगों को वरगलाने का काम कर रही है। इससे पूर्व बैठक में कम्यूनिस्ट नेता जयप्रकाश सिंह कामरेड, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम,कलपनाथ गुप्ता, किरनशंकर रघुवंशी, रालोद जिलाध्या डॉ.सत्येंद्र सिंह, सपा नेता नीरज यादव, राजनाथ यादव, हिसामुद्दीन शाह, राजेंद्र यादव टाइगर सहित अन्य इंडिया गठबंधन दल के नेतागण मौजूद रहे। संचालन कांग्रेस नेता बृजेश तिवारी ने किया।