गाजे बाजे के साथ धर्मापुर ब्लॉक पहुंची कलश यात्रा

गौराबादशाहपुर(जौनपुर),  विकास खंड कार्यालय पर शनिवार को सांसद बीपी सरोज के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान की यात्रा पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गांवों से मिट्टी भरे हुए कलश को ब्लाक परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बीडीओ कृष्ण मोहन यादव को सौंपा गया। कार्यक्रम में आए लोगो को संबोधित करते  हुए सांसद बीपी सरोज ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कलश में इकट्ठा की गई मिट्टी को लखनऊ भेजा जाएगा जहा से पूरे प्रदेश की मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा। सांसद द्वारा शहीदों के स्वजनो का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन सचिव उमेश सोनकर और सचिव श्रुति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भाजपा धर्मापुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, एडीओ पंचायत लालजी राम, बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, दिनेश सोनकर, उमेश सिंह, डीपीआरओ नत्थू लाल, सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी, अनिल यादव, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5381423889529457641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item