मण्डलीय प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज का रहा दबदबा
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_256.html
जौनपुर। मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता वाराणसी के आर्य महिला इण्टर कॉलेज चेतगंज वाराणसी में संपन्न हुआ ।इस प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने लोकगीत गायन में मण्डल स्तर पर तृतीय स्थान ,अंशिका वर्मा ने एकल नाटक में मण्डल स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा प्राची पटेल ने पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया । छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया और यह आशा व्यक्त किया कि भविष्य में विद्यालय के अन्य बच्चे भी इस तरीके की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित होंगे ,जिससे जिले के साथ-साथ मंडल और प्रदेश में भी विद्यालय का परचम लहरा सके।