लालू ने कृष्णा को दिखाया आसमान
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_248.html
गौराबादशाहपुर।क्षेत्र के भुइली गोदाम पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगता में जनपद के विभिन्न गांवों के पहलवानों ने जोर आजमाइस की इस प्रतियोगिता की शुरुआत कमलेश सरोज ने पहलवानों का हाथ मिला कर किया लालू यादव भदेवरा ने कृष्णा को आकाश बसवत ने अंकित गड़वारे बीर को संजय नई बाजार ने आनंद दुबरा को मोहित गड़वारे बीर ने कमला तारा को गोलू भुइली ने आशीष बसवत को रोहित गड़वारे बीर ने अरशद दुबरा को धीरज विशुनपुर बसवत ने संजय आजमगढ़ को आसमान दिखाया वही कई मुकाबले बराबरी पर छूट गए रेफरी की भूमिका ने दिनेश सिंह रहे अवसर त्रिभुवन सिंह, डब्बू चौबे, दिनेश कुमार सिंह , विपुल सिंह हैप्पी, बंशराज यादव , अंकित दुबे आदि मौजूद रहे
https://fb.watch/nvU93B8-kR/?mibextid=HSR2mg
जवाब देंहटाएं