गालीबाज लेखपाल का ऑडियो हुआ वायरल
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_227.html
विकासखंड सरकोनी क्षेत्र के हौज उचवांपर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि बीते 16 जुलाई को बरसात के कारण उसकी कच्चा मकान पूरी तरह गिर गया । मकान गिरने के बाद प्राकृतिक आपदा की धनराशि का लाभ लेने के लिए उसने जिलाधिकारी सहित अन्य कई जगहों प्रार्थना पत्र दिया । राजकुमार के एक प्रार्थना पत्र में सेक्रेटरी ने बरसात के कारण कच्चा मकान गिरने की रिपोर्ट लगाई थी परंतु प्राकृतिक आपदा धनराशि के लाभ के लिए हल्का लेखपाल की रिपोर्ट जरूरी था।
आरोप है कि हल्का लेखपाल विक्रांत चौहान पिड़ित राजकुमार को कई महीनो से दौड़ा रहा था और रिपोर्ट लगाने के नाम पर दो हजार रुपयों की मांग कर रहा था। गरीबी के कारण उसके पास पैसा नहीं जूट पा रहा था और वह बीते बृहस्पतिवार को रिपोर्ट लगवाने के लिए हल्का लेखपाल से विनती करने जौनपुर कलेक्ट्रेट गया तो लेखपाल देखते ही उसपर भड़क गया और गुस्से में उसको गाली देने लगा और जब पिड़ित ने लेखपाल साहब से यह कहां कि सेक्रेटरी साहब ने रिपोर्ट लगाया है आप को लगाने में क्या हुआ है तो लेखपाल साहब और आगबबूला हो गयें और बीडीओ साहब , सेक्रेटरी साहब,को भी गाली देने लगा। और कहने लगा की मै बीडीओ माधर... और सेक्रेटरी भोस... वाले का नौकर हूँ? तुम्हें जहां जाना हो जाओ तुम्हारा रिपोर्ट नहीं लगाऊंगा। वहां मौजूद किसी ने गालीबाज लेखपाल का रिकॉर्डिंग बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस संबंध में सेक्रेटरी रामाश्रय मौर्य ने लेखपाल विक्रांत चौहान की घोर निंदा करते हुए कहा कि पढ़े लिखे के मुंह से ऐसी अशोभनीय भाषा सुनकर मैं हैरान हूं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में हल्का लेखपाल विक्रांत चौहान कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा और फोन को काट दिया।