राजकपूर के जाने से कायस्थ समाज की अपूरणीय क्षति: राकेश श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_209.html
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजकपूर श्रीवास्तव का असमय चले जाना कायस्थ समाज की अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस संगठन में कई दायित्वों का सकुशल निर्वहन करने वाले कपूर जी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था। कपूर एक निडर, निर्भीक नेता व कुशल वक्ता थे। उनका असमय चले जाना कायस्थ समाज की व्यक्तिगत क्षति है। उपरोक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही।ज्ञातव्य हो कि राजकपूर श्रीवास्तव का सोमवार की रात्रि में हृदयाघात से निधन हो गया। राजकपूर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के सरक्षक रहे, इसलिए महासभा ने सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया है कि आगामी 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा के दिन शांतिपूर्वक चित्रगुप्त मंदिर रूहट्टा में भगवान का माल्यार्पण होगा और कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।
वहीं सरोज श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, आनंद मोहन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने कपूर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर जय आनंद, दयाशंकर निगम, अखिलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राकेश चुन्नू, संजीव श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, प्रमोद दादा, सचिन श्रीवास्तव, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम, शशि भंडारी, संजय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया।