आदित्य यादव उत्तर प्रदेश सीनियर फुटबॉल टीम में चयनित
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_208.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के लकठेपुर, मामपुर, देवकली निवासी आदित्य यादव का चयन सीनियर चैंपियनशिप फुटबॉल संतोष ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हो गया है। इनके पिता जय प्रकाश यादव खेल छात्रावास मेरठ में कुश्ती के कोच हैं। ये मेरठ में ही रहकर फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त किये। मेरठ से ही इन्होंने संतोष ट्रॉफी के ट्रायल में भाग लिया। इनके चयन से चाचा ओम प्रकाश यादव मास्टर, केराकत फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी संतराम निषाद, प्रेम नारायण यादव, अरविंद यादव, मनीष निषाद, रुपेश शर्मा, नवनीत यादव, वीरू यादव, मनीष सोनकर, कायम खान, जीशान हैदर, राजेश साहू बैडमिंटन खिलाड़ी, विनोद साहू, राजेश यादव, स्वतंत्र यादव आदि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया। साथ ही आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।