डेंगू केयर किट का किया गया वितरण
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_180.html
जौनपुर। जनपद में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक व शैक्षणिक संस्था धर्मेंद्र सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर डेंगू केयर किट का वितरण उद्योग विकास संस्थान टीडी महिला कॉलेज कैंपस में कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की एमआईएस मैनेजर ममता पाण्डेय ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड संक्रामक बीमारी है जिनसे बचाव के लिये हमें गंदगी को अपने घर व आस-पास नहीं रहने देना चाहिये तथा कहीं भी पानी को एकत्रित न होने दें। संस्था के सचिव राजीव पाठक ने कहा कि इन बीमारियों में इलाज के साथ बचाव बहुत जरूरी है। बीमार व सामान्य सभी को मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये, बाहर निकलने पर मच्छररोधी क्रीम या तेल को लगाकर निकलें। उपस्थित 105 लोगों को मच्छररोधी केयर किट का वितरण किया गया। इस अवसर संस्था के राजेश मौर्य, कौशल विभाग से सुरेंद्र सिंह, करिश्मा, रश्मि, ज्योति, श्वेता आदि मौजूद रहे।