राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
इस अवसर पर आगामी दिनों में होने वाली चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं शोभा यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, साथ ही जिला कमेटी को बेहतर ढंग से पूजन संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पूरे देश में कायस्थ महासभा द्वारा ज्यादा से ज्यादा कायस्थ बंधुओं को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है जिसको लेकर सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है इसकी भी समीक्षा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश में तेजी से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और सभी कायस्थ को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव और राकेश श्रीवास्तव साधु ,प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव , पंकज सिन्हा, महामंत्री सुरेश अस्थान, अजय श्रीवास्तव सहित तमाम चित्रांश उपस्थित रहे।