रुस्तम-ए-यूपी बनी मुजफ्फरनगर की अवन्तिका
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_174.html
गौराबादशाहपुर। क्षेत्र के सेवईनाला बाजार स्थित अखाड़ा पर रविवार को रुस्तम-ए-यूपी के लिए कुश्ती प्रतियोगिता हुई। यह कुश्ती प्रतियोगिता जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वाधान में आयोजित रही। जिसमें पुरुष पहलवान में आजमगढ़ का अर्जुन ने देवरिया के शनिराज को पराजित कर रुस्तम-ए- हिन्द बन गया। वहीं महिला पहलवान में मुजफ्फरनगर की अवन्तिका ने आगरा की सोनिया को पराजित कर रुस्तम-ए-यूपी बन गयी । रेफरी रविन्द्र यादव व केके यादव व निर्णायक राजेश यादव और संचालन वेदप्रकाश यादव ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जगदीश नारायण राय और पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने फाइनल मुकाबला के लिए पहलवानों का हाथ मिलवाया। पहलवानों को मेडल, गदा, प्रमाणपत्र और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष पहलवान केसरी सिंह व महासचिव राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव ने संघ की तरफ से सभी का स्वागत व सम्मान किया।