फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे मास्टरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_17.html
जौनपुर। फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बीते पांच वर्षो से बेसिक शिक्षा विभाग में मास्टरी कर रहे शिक्षक को बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बर्खास्त कर दिया है साथ उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश एबीएसए को दिया है। बीएसए के इस ठोस कदम से विभाग में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अध्यापकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरख नाथ पटेल का शिकंजा कसता जा रहा है। रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परमलपट्टी में तैनात अध्यापक श्याम नारायण राम को फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी करने के आरोप में विधिवत जांच करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार को बर्खास्त कर दिया । फर्जी शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बर्खास्त शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर को निर्देशित किया गया। शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय परमल पट्टी में सहायक अध्यापक
श्याम नारायण राम 2018 में उर्दू शिक्षक भर्ती के तहत फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी हथियाने में सफल रहे थे। अभिलेखों के सत्यापन में शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने के कार्यवाही शुरू करने के साथ ही संबंधित शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई।