चौपाल लगाकर सुनी गयी समस्यायें
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_164.html
गौराबादशाहपुर।धर्मापुर ब्लाक के राजेपुर द्वितीय और खटोलिया ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने की। चौपाल में ग्रामीणों ने आवास, पेंशन आदि की समस्या बतायी। जिसका निस्तारण किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी रामराज प्रसाद, एडीओ एजी राम आजाद, जेई एमआई प्रेमचंद, शोभावती देवी, शारदा देवी, खरपत्तू यादव, नीरज कुमार, सचिव अरविंद यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।