पूजन पण्डाल में मातृ शक्तियों ने किया कन्या व शस्त्र पूजन

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद ने संयुक्त रूप से कन्या एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया। नगर के गोकुल सोसाइटी दुर्गा पूजा समिति चित्रगुप्त कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विभाग महामंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय किसान महिला परिषद की वार्ड अध्यक्ष रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपादित किया गया। ओजस्वी परिषद की बहनों ने शस्त्रों पर रक्षा, रोली, कुमकुम आदि लगाकर उनका विधिवत पूजन किया। साथ ही सबने मिलकर एक स्वर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस मौके पर एकत्रित बंधु—बांधवों एवं भक्तजनों को संबोधित करते हुए अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने बताया कि यह शारदीय नवरात्र का महात्म का महत्व बहुत बड़ा है जिसे हम हमारे पूर्वज, ऋषि, मुनियों ने बड़े ही सौम्य एवं सांस्कृतिक ढंग से मनाया करते थे। महिलाएं भी उन्हीं मां भगवती की स्वरूप हैं जो सदैव से पूज्यनीय रही हैं। हमारे देश का इतिहास साक्षी है कि यदि राणा प्रताप, शिवाजी, पृथ्वीराज चौहान जैसे योद्धा रहे हैं तो वहीं पर महिलाएं अर्थात नारी शक्ति भी कहीं पीछे नहीं रहीं। जैसे रानी कर्मावती, देवी रानी दुर्गावती, देवी रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई आदि नारी शक्ति ने भी दुश्मनों से अपना लोहा मनवाने में कभी भी पीछे नहीं रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज उन्हीं परंपराओं को याद कर उन्हें पुनः जागृत करने हेतु डा. प्रवीण भाई तोगड़िया जो ख्यातिलब्ध चिकित्सक होने के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हैं, के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष की नारी शक्ति को जागृत करने का कार्य किया कराया जा रहा है। निश्चित रूप से कहने में कत्तई गुरेज नहीं है कि अब नारी अबला नहीं, बल्कि सबल है। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में देश के प्रत्येक जिलों में ओजस्विनी परिषद का गठन करके उन्हें शारीरिक मानसिक बौद्धिक रूप से मजबूत करने का बीड़ा उठाया गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आप सभी संगठन से और भी बहनों को जोड़ें और उन्हें सुरक्षित रखें। साथ ही पस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अहिप, गोविंद गुप्ता जिला मंत्री हिंदू एडवोकेट फोरम, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद के साथ गुड़िया सिंह, ममता जायसवाल, अलका सिंह, नेहा सिंह, सोनी सिंह, संजू सिंह, अन्नू सिंह, सुनीता गौड़, बेबी सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, गुड्डू सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सीबी सिंह, अनिल सिंह, पिंटू सिंह, अमित सिंह, विशाल सिंह सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related

अजगर देख राहगीर हुए भयभीत

थानागदद्दी जौनपुर। थानागद्दी-केराकत मार्ग पर उदयचंदपुर पुल के पास सड़क के किनारे 8 फीट लंबा अजगर देख लोगो भयभीत हो गये और देखते ही देखत वाहा ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद अजगर सड़...

देशी कट्टा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 6 तमंचा समेत भारी मात्रा उपकरण बरामद

जौनपुर। एक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दिया है। दूसर तरफ चुनाव में दहशत फैलाने के लिए दहशत गर्द भी पूरी तैयारी किया है। आज जफराबाद थाने की पुल...

नीलगाय से टकराकर सवारी ऑटो पलटा, 3 घायल

गौराबादशाहपुर(जौनपुर), गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के जौनपुर-केराकत रोड पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे गजना गाव के पास नीलगाय से टकरा कर सवारी भरा ऑटो पलट गया। घटना में ऑटो में बैठे कई यात्र...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

जौनपुर की बेटी छत्तीसगढ़ में बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध ज़िला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी जिन्होंने समूचे क्षेत्र का न...

प्रदेश सरकार जनता के साथ कर रही छलावा: आशुतोष सिन्हा

धर्मापुर बाजार व पहेतियां गांव में शिक्षक एमएलसी ने सपाजनों संग की बैठकधर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार व पहेतियां मोड़ पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक क...

पेड़ कटेंगे तो छांव कहां मिलेगी?

जौनपुर। जौनपुर सोशल फोरम की बैठक में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जताई गई। रासमंडल स्थित रामेश्वर शिशु विहार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही गर्मी का...

साहब लाल गौतम बनाये गये समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल के सहमति पर जिले के करंजाकला ब्लाक निवासी साहब लाल गौतम को प्रदेश सच...

करेंट से महिला की गयी जान

 जौनपुर। शाहगंज नगर के अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी महिला विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item