विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस पर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_156.html
जौनपुर। विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस पर शुक्रवार को नगर के रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि टीडीपीजी कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रहे। डा. गुप्ता ने कहा कि विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस को मनाने की सही प्रासंगिकता तभी पूर्ण रूप से सार्थक होगी जब हम इन दिव्यांग बच्चों के मन की दशा को सही तरीके से समझे और इनका मूल्यांकन कर पाए तथा इनके जीवन जीने की शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएं, ताकि यह अपने आपमें आत्मनिर्भर बन सकें एवं जीवन के सभी कौशलों को करने में सक्षम बने तथा समाज कि मुख्य धारा से जुड़े। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक सुनील गुप्ता ने किया। अन्त में नसीम अख्तर ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, सचिन यादव, नीरज तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये। इसअवसर पर विद्यालय के विशेष बच्चों के अलावा विशेष शिक्षक रवि रंजन प्रकाश, जितेंद्र कुमार, होरेंद्र मौर्या, नीतू यादव आदि मौजूद रहे।