मीलेट्स को प्रोत्साहित करने वाले बदलापुर महोत्सव में होगें सम्मानित : रमेश चंद्र मिश्र

जौनपुर : कृषि विभाग द्वारा बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा सभागार में उ0प्र0 मीलेट्स पुनरोद्धार योजना  के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी गरीबों का अन्न कहा जाने वाला मीलेट्स आज उसकी उपयोगिता एवं गुणों से आहार विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक इतने प्रभावित है कि अब इन्हें सुपर फुड्स की संज्ञा दे रहे है उन्होने कहा कि हमारे पूर्वजों की सेहत के राज यही मोटे अनाज हुआ करते थे किंतु हरित क्रांति के बाद बाजारीकरण होने पर एक पहल धान, गेहूँ पर केंद्रित हो गयी किन्तु अब इसके गुणों के देखते हुए सरकार इसे श्री अन्न योजना नाम दिया है जनपद के जिन किसानों द्वारा इस वर्ष श्री अन्न की खेती की गई है अथवा जिन लोगो द्वारा मीलेट्स को बढ़ावा देने में अच्छा काम किया है उन सभी को नवम्बर माह में बदलापुर में आयोजित होने वाले महोत्सव में सम्मनित किया जाएगा। उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मीलेट्स पुनरुद्धार योजना पर विस्तार से जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर, डॉ. लालबहादुर, डा. अमित सिंह ने श्री अन्न के उत्पादन, मूल्य सम्बर्धन, विपड़न की जानकारी दिया। अध्यक्षता सरोजा सिंह तथा संचालन डा. रमेश चंद्र यादव उप परियोजना निदेशक आत्मा ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने फीता काटकर कार्यशाला का उदघाटन किया तथा मीलेट्स के लगे स्टालों का निरीक्षण कर किसानों से श्री अन्न के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डा. स्वाति पाहुजा, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम शशिकेश सिंह,गायक दीपक पाठक, त्रिभुवन सिंह, दुर्गा मौर्या, प्रमोद उपाध्याय, ज्ञानेश्वर मिश्र आदि अन्य किसान मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5075622641622786179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item