मां दुर्गा की प्रतिमा को अन्तिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
बता दें कि श्री दुर्गा पूजा इस वर्ष 15 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे लेकर दुर्गा पूजा समितियां द्वारा जगह-जगह स्थान चिन्हित कर भव्य रूप से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इन पंडालों में 15 से 23 अक्टूबर तक रोजाना पूजा अर्चन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गोसाईपुर गांव निवासी मूर्तिकार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष मूर्ति की बिक्री कम हुई है। इस वर्ष लगभग 20 मूर्तियों का निर्माण किया गया है। यह मूर्तियां गांव से सटे कोठवार, पतहना, जमुहाई, भकुरा, औरही समेत अन्य गांव में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर स्थापित की जाएगी। उधर नवरात्र महोत्सव को देखते हुए जगह-जगह पंडाल लगाने वाली समितियां ने भी तैयारी तेज कर दी है। जगह-जगह समितियों द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह अभियान चलाकर चंदा भी एकत्रित किया जा रहा है। ताकि नवरात्र महोत्सव कुशल संपन्न हो सके।