विकास ऐसा कि जनता हुई बे पानी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_105.html
जौनपुर। नगर के विकास के लिये शहर में बिछाई जा रही सीवर लाइन मानव जीवन के लिए जी का जंजाल बन गई है। खुदाई में पानी सप्लाई का पाइप फट जाने से कई दिनों से जनता पानी की एक एक बून्द के लिए तरस रही है। यह हालात वीआईपी इलाके के शुमार हुसैनाबाद मोहल्ले का है। अनुपम रेस्टोरेंट के सामने खोदी गई सड़क से पानी का पाइप फट गया है, जिसके चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गई है , जनता को पीने के लिए पानी नसीब नही हो रही है। नगर पालिका से शिकायत करने पर कारीगर बनाने लिए आते है लेकिन लिप पोतकर चले जाते है। जिसका परिणाम होता है कि पानी सप्लाई शुरू होते ही पुनः पाइप फट जा रही है।