रहमानियां सीरत कमेटी ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_101.html
जौनपुर। नगर के मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलाद उन नबी संपन्न कराने वाली रहमानियां सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। साथ ही मांग कि कि उक्त प्रोग्राम में साफ सफाई, जल की व्यवस्था, बिजली के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। बता दें कि इस वर्ष उक्त जलसा व जुलूस 13 व 14 अक्टूबर को मानना निश्चित हुआ है।
13 अक्टूबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में एक (कौमी एकज़हती) राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा। उसी दिन बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 5 बजे से अंजुमन व फनसिपाहगिरी अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने पूर्व निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग हासिम, रौजा कदम रसूल पर आकर समाप्त होगा। 14 अक्टूबर की शाम 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी, साजिद अलीम, रियाजुल हक, दानिश इकबाल, जफर मसूद आदि मौजूद रहे।