व्यक्तिगत व सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व: दिनेश टण्डन

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने सेवा सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही गांधी तिराहा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर सड़क सहित आस—पास के लोगों ने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाया। सफाई करते हुये अन्य लोगों को भी सफाई व स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया तथा स्वच्छता के प्रति संकल्प लेते हुये शपथ दिलाया गया। इस मौके पर लायन्स जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व है। स्वच्छता ही सेवा है, इसलिए हम सभी को यह चाहिये कि हम अपने आस—पास साफ सफाई रखें। जहां साफ सफाई होती है, वहां बीमारियां कम होती है। हमें अपने बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह ध्यान रखना चाहिये कि हम अपने आस—पास सफाई रखें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि हमारा शहर भी हमारा घर की तरह है और उसे भी हम सभी को साफ और स्वच्छ रखना होगा। संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी तथा पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की सलाह दी। पॉलीथिन का प्रयोग रोक कर हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं। पॉलीथिन के चलते मृदा प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है जो आने वाले समय में काफी घातक साबित होगा। इसके पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय सिंघानिया, सै. मो. मुस्तफा, सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, रामकुमार साहू, गणेश श्रीवास्तव, डा. संजीव मौर्य, सूर्यवंशी सिंह, महंत अवधेश चतुर्वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8077729352172737

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item