अशासकीय सहायताप्राप्त विद्यालय प्रबन्ध सभा की बैठक 8 को
https://www.shirazehind.com/2023/10/8.html
जौनपुर। जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा की बैठक 8 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात:10:30 बजे रजा डी एम (शिया) इंटर कालेज के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत होगा जिसके बाद प्रबन्धक व प्रबंध समिति की समस्याओं पर विचार—विमर्श करते हुये प्रबंधक सभा की आगामी 13 अक्टूबर को लखनऊ विधानसभा पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा जायेगी। साथ ही अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा होगी। बैठक के मुख्य अतिथि प्रबंधक सभा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व वाराणसी मंडल प्रभारी गजेन्द्र सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद के सभी एडेड हाईस्कूल व इण्टर कालेजों के प्रबंधक रहेंगे। इस आशय की जानकारी डा. विनय सिंह जिलाध्यक्ष प्रबंधक सभा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।