अवैध कब्जे पर चला बाबा का 7 बुलडोजर, अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी सरकारी जमीन
बताते चले इसी जमीन की नापी करने के लिए बीते 29 सितम्बर में गांव में पहुंची राजस्व विभाग की टीम व पुलिस पार्टी पर दबंगो ने हमला बोल दिया था। हमले में दो लेखपाल समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में पादरी समेत 35 से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कईयों को जेल भेज चुकी है।
चंदवक थाना क्षेत्र का भुलनडीह गांव लगभग एक पखवाड़े से सुर्खियों में बना हुआ है।29 सिंतबर को गांव में बने जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को ग्राम समाज व समाधि स्थल की भूमि पर बने होने की उच्च स्तर पर की गई शिकायत के निस्तारण के लिए पैमाइश करने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गई राजस्व टीम के वापस लौटते समय रास्ते में दो दर्जन से अधिक बाइक से मुंह बांधे कथित यीशु अनुयायियों द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए व सरकारी वाहन का शीशा टूट गया था। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 35 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दूसरे दिन की गई पैमाइश में निर्माण ग्राम समाज व समाधि की भूमि पर होना पाया गया था जिसकों गिराने के लिए प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था।