61 में मात्र 5 मामलों का किया गया निबटारा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कांशीराम सामुदायिक भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां उनके समक्ष कुल 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर कुल 5 शिकायती पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को देखते हुए जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ही समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाय। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई हैं, मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को कहा कि जितने भी भूमि सम्बन्धित मामले हैं, उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन संबंधी मामलों का तत्काल निस्तारण करायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पण्डरीक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 800381830990926206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item