भीषण चोरी की घटना का राजफास, 22 लाख रूपये बरामद, दो गिरफ्तार

जौनपुर। नगर कोतवाली के ठीक सामने एक दुकान का ताला तोड़कर लाखो रूपये नगदी व समान उठा ले जाने वाले चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी के करीब 22 लाख रूपये नगदी, समान व एक असलहा बरामद होने का दावा पुलिस ने की है। 

बीते 19 सितम्बर की रात अज्ञात चोरो ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ठीक सामने स्थित मिश्री लाल एण्ड संस की दुकान का ताला तोड़कर लाखो रूपये नगदी, पान मसाला, सिगरेट समेत अन्य समान उठा ले गये थे। फर्म के मालिक सुबाष चौरसिया ने इसकी लिखित शिकातय पुलिस से किया तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज करके आरापियों की तलास में जुट गयी।  मुखवीर सूचना पर पुलिस ने  दो शातिर चोर 1- अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या निवासी बेलगहन थाना सिकरारा  2- अनिल यादव उर्फ लालू पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर को रेलवे गोदाम रोड मोहल्ला भण्डारी के पास से गिरफ्तार किया गया।
 जिनके पास से  चोरी के 21 लाख 99 हजार 500 रुपये व 15 पैकेट सिगरेट , 02 पैकेट गुटका , 15 पेन , 01 पैन कार्ड , 01 आधार कार्ड व 06 वर्क बील रसीद व घटना में प्रयुक्त एक छेनी तथा एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बीती रात गिरफ्तार किया । 

एसपी सिटी ने पत्रकारों को बताया कि  20 सितम्बर को  सुबाष चन्द्र चौरसिया द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि मेरा फर्म मिश्रीलाल एण्ड सन्स के नाम से कोतवाली चौराहा पर है , जिसमें बीती रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के शटर का ताला काटकर पैसा व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है, सूचना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठित किया गया । उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अज्ञात चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया तथा घटना में सम्मलित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का 21, 99, 500 रुपये व अन्य चोरी का सामाग्री बरामद की गयी ।

Related

जौनपुर 2854533488417555873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item