जानिए कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वी किस्त
https://www.shirazehind.com/2023/10/15.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप परियोजना निदेशक डॉ रमेश चंद्र यादव ने अवगत कराया कि 15 अक्टूबर के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की 15वी किस्त जारी होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिनका भी ई केवाईसी पूर्ण नहीं है उनका ई केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं, जिन लाभार्थियों का भूमि सत्यापन नही हुआ है उनका शत-प्रतिशत सत्यापन करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर आधार सीडिंग, भूमि सत्यापन और ई-केवाइसी कराएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों के पास आधार सीडिंग से जुडे अधिक मामले लम्बित है, उनके द्वारा कैम्प लगाकर 15 दिन में एक अभियान चलाकर कार्य पूर्ण कराया जाए। सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय करते हुए सीएससी केंद्रों पर भी इस कार्य को पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप परियोजना निदेशक आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों के पास आधार सीडिंग से जुडे अधिक मामले लम्बित है, उनके द्वारा कैम्प लगाकर 15 दिन में एक अभियान चलाकर कार्य पूर्ण कराया जाए। सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय करते हुए सीएससी केंद्रों पर भी इस कार्य को पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप परियोजना निदेशक आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।