कथा के दूसरे दिन नारद व 12 अवतारों का हुआ वर्णन

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के पैतृक निवास स्थान पर चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को नारद अवतार व 12 अवतार का वर्णन किया गया।

प्रवचन देते हुए कथा वाचक बाल व्यास शशिकान्त महराज (श्री काशी) ने कहा कि भगवान नारद पूर्व जन्म में एक दासी के पुत्र के रूप में जन्म लिए थे। सत्संग की कृपा से वे दूसरे जन्म में ब्रह्मापुत्र नारद के रूप में अवतरित हुए। भगीरथी गंगा व भगवती गंगा में अंतर बताते हुए कथा वाचक ने कहा कि भगीरथी गंगा भगवान के चरण से निकले जिसे भगवान शिव ने अपनी जटा में धारण किया जबकि भगवती गंगा भगवान के मुख से निकली हैं जिसे भगवान ने अपने हृदय में धारण किया है।
भागवत पुराण पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचक बाल व्यास शशिकान्त महराज ने कहा कि वेद व्यास ने भागवत की रचना कर मानव जाति को इसका लाभ पहुंचाया है। कथा के पहले बाल गायिका विदुषी वर्मा ने गणेश वंदना व राधे रानी से कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व कथा की शुरूआत दिनेश कुमार सिंह आईएएस (से.नि.) पूर्व आयुक्त चित्रकूट धाम व पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कथा का शुभारम्भ किया। मुख्य यजमान के रूप में अशर्फी सेठ व फूलपत्ती देवी शामिल हुए। अतिथियों को व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने अंगवस्त्रम् भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर अजीत सेठ, हरिशंकर चौबे, सुदर्शन मिश्रा, राम दुलार सरोज, लोलारक जायसवाल, गायक रंजन दुबे, गायक अमिताभ तिवारी, अतर सिंह, चन्द्रेज़ दुबे, विनय वर्मा, सत्यम सेठ, रमेश सेठ, सतीश वर्मा, पप्पू मिश्रा, बरसाती यादव, सुशील मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 488329097586705542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item