स्व0 तेजबहादुर सिंह ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया: जगदीश राय
श्रध्दाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि स्व0 तेजबहादुर सिंह ने समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए भलाई का कार्य किया। अच्छे कार्यो से ही मनुष्य की पहचान युगो-युगो तक बनी रहती है। तेज बहादुर सिंह निडर व साहसी व्यक्ति थे। समाज के गरीब व कमजोर लोगो की सेवा में कोई कोर कसर नही रखते थे।
अवसर पर मुख्य रूप से टीडी इण्टर कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, लालजी चौहान, देवराज पाण्डेय, कांग्रेसी नेता राजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह साथी, राकेश उपाध्याय, विकेश उपाध्याय समेत भारी संख्या में लोगो ने श्रदांजलि दी। सभी अतिथियों का आभार उनके पुत्र सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, व पौत्र क्षितिज्ञ सिंह ने किया।