पीसीएस—जे में शिशिर यादव को मिला दूसरा स्थान
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_98.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी कृपाशंकर के पुत्र शिशिर यादव को यूपी पीसीएस—जे में दूसरा स्थान मिला। बता दें कि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिशिर यादव के पिता कृपाशंकर यादव हाई कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता हैं और चाचा स्व. दयाराम यादव जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर में अध्यापक थे। इस सफलता पर गांव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने बधाई दी है। इस बाबत पूछे जाने पर शिशिर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिये लक्ष्य को टारगेट करके उसे पर कड़ी मेहनत करें। शार्ट कट अपनाना छोड़ें। तब निश्चित ही सफलता पाई जा सकती है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता परिवार व गुरुजनों का दिया है।