हकीम बहादुर अली का अस्पताल सीज

 केराकत (जौनपुर) : जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम नेहा मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को केराकत कस्बे के चर्चित हकीम बहादुर अली खां के नरहन मोहल्ले में स्थित अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और भारी अनियमितता मिलने पर सीज कर दिया। 


जानकारी के अनुसार हकीम बहादुर अली के अस्पताल में एस्टेरायड और होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक तथा एक्सपायर अंग्रेजी दवाएं मिली हैं। जिसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया। अस्पताल सीज करने की घटना की कस्बे दिनभर चर्चा रही।

हकीम बहादुर अली खां ने केराकत कस्बे के एक सरकारी तालाब पर अतिक्रमण कर मदरसा बनाने का आरोप है। इसी मदरसा के छात्रों ने वर्ष 2016 में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। इसके आलावा हकीम पर अनेक असामाजिक तत्वों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है। 

पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के बाद क्षेत्र में काफ़ी तनाव बढ़ गया था। जिसके बाद भारी संख्या में राष्ट्रीवादी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। तब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। सरकार ने पुलिस फ़ोर्स से राष्ट्रीवादी लोगों पर लाठी चार्ज करा दिया था।

घटना के बाद से ही लोग हकीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। तब थानागद्दी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर के तत्कालीन सांसद और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Related

जौनपुर 4611450260874314606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item