रामलीला मंच के निर्माण कार्य को पुलिस ने दिया रोका, गुस्साए रामलीला प्रेमी बैठे धरने पर
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_966.html
जलालपुर। जलालपुर कस्बे में थाने के सामने बुधवार की सुबह बन रहे रामलीला मंच के निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया।निर्माण कार्य रूकने से भारी संख्या में नाराज रामलीला प्रेमी वहीं जय श्री राम, जय श्री राम का नारा लगाते हुए धरने बैठ गयें। धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने किसी तर समझाया-बुझाया तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
अपको बता दे कि जलालपुर कस्बे में थाने के सामने आबादी खाते की भूमि है। उक्त भूमि को शिव मंदिर समिति के लोग अपना बताते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त भूमि थाने की है और वहां पुलिस का काफी पुराना मेस था जिसमें पुलिस कर्मियों के लिए खाना बनाया जाता था।
जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उप जिलाधिकारी केराकत के आदेश के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जिसे पुलिस बे वजह रोक रही है।
पुलिस और शिव मंदिर समिति के बीच यह तय हुआ की उच्चाधिकारियों के जांच के बाद निर्णय लेकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
धरने में मुख्य रूप से शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष रमाकांत सेठ, जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान महिमापुर श्रवण कुमार गुप्ता, छेदी महाजन, दिलीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, अजय गुप्ता, शशिकांत अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हम और हमारे हिन्दू महासभा ग्रुप के 141 सदस्य रामलीला मैदान के पक्ष मे हैं
जवाब देंहटाएं