जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा: शिव गोपाल मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_963.html
हैदराबाद। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) के जनरल सेक्रेटरी और माने राष्ट्रीय स्तर के रेल मजदूर यूनियन के नेता श्री शिव गोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन बहाल न होने पर रेल और रोड बंद करने का ऐलान किया। एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार अगर रेल कर्मियों और राज्य कर्मियों के हितों को अनदेखी करेगी तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। श्री मिश्रा ने कहा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा। वे हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि बीते 10 अगस्त को दिल्ली में बड़े पैमाने पर पुराने पेंशन की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। केंद्र सरकार ने अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी तो आगामी जनवरी में पूरे देश में रेल और रोड जाम कर दिया जाएगा। इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे मजदूरी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी शंकर राव ने कहा की सरकार को पुरानी पेंशन बहाली करनी चाहिए। कर्मचारियों के हितों से वंचित की करने वाली सरकार को आने वाले समय में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।