थानेदार समेत पांच के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का वाद दर्ज
जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी वादी ने थानाध्यक्ष जलालपुर व पड़ोसी राधेश्याम आदि के खिलाफ धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पड़ोसी दबंग किस्म के हैं। थाने पर अच्छी पकड़ है। 19 सितंबर 2023 को 1:00 बजे दिन जब वादी अपने घर पर मौजूद था तभी थानाध्यक्ष जलालपुर 5-6 पुलिसकर्मी व पड़ोसी राधेश्याम इत्यादि के साथ उसके घर पर आए और बैनामाशुदा जमीन पर जबरन विपक्षी के पक्ष में खड़ंजा बिछाने लगे।विरोध करने पर सभी आरोपित गालियां देते हुए वादी के मकान में घुस गए। नाबालिग पुत्री को बुरी तरह मारते पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए जिससे वह बेपर्दा हो गई। वादी की पुश्तैनी जमीन पर जबरन ईंट बिछवाकर कब्जा करने लगे।उसकी पुत्री को पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी में बैठाकर जलालपुर थाने ले जाकर बंद कर दिया। उसे मारे पीटे और दुराचार करने की धमकी दिए। गैर कानूनी ढंग से थाना जलालपुर पुलिस वादी की जमीन पर विपक्षी को कब्जा दिलवाई। घर के समान को तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाये। डीएम के आदेश से वादी की पुत्री का मेडिकल हुआ। उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाया।