थानेदार समेत पांच के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का वाद दर्ज

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा बिछाकर रास्ता बनवाने व विरोध करने पर एक छात्रा को पिटने का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। पीड़ित परिवार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने वादी की शिकायत पर थानाध्यक्ष जलालपुर समेत पांच पर मारपीट, छेड़खानी, पाक्सो एक्ट एवं विधिक कर्तव्यों के उल्लंघन आदि धाराओं में वाद दर्ज कर थाना जलालपुर से 30 सितंबर को रिपोर्ट तलब किया। 

जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी वादी ने थानाध्यक्ष जलालपुर व पड़ोसी राधेश्याम आदि के खिलाफ धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पड़ोसी दबंग किस्म के हैं। थाने पर अच्छी पकड़ है। 19 सितंबर 2023 को 1:00 बजे दिन जब वादी अपने घर पर मौजूद था तभी थानाध्यक्ष जलालपुर 5-6 पुलिसकर्मी व पड़ोसी राधेश्याम इत्यादि के साथ उसके घर पर आए और बैनामाशुदा जमीन पर जबरन विपक्षी के पक्ष में खड़ंजा बिछाने लगे।विरोध करने पर सभी आरोपित गालियां देते हुए वादी के मकान में घुस गए। नाबालिग पुत्री को बुरी तरह मारते पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए जिससे वह बेपर्दा हो गई। वादी की पुश्तैनी जमीन पर जबरन ईंट बिछवाकर कब्जा करने लगे।उसकी पुत्री को पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी में बैठाकर जलालपुर थाने ले जाकर बंद कर दिया। उसे मारे पीटे और दुराचार करने की धमकी दिए। गैर कानूनी ढंग से थाना जलालपुर पुलिस वादी की जमीन पर विपक्षी को कब्जा दिलवाई। घर के समान को तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाये। डीएम के आदेश से वादी की पुत्री का मेडिकल हुआ। उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाया।

Related

जौनपुर 3197640469029020927

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item