राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_954.html
केराकत, जौनपुर। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का एक फोटो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा है कि राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने वाला युवक केराकत का है जो मुस्लिम समुदाय का है। हालांकि हम और हमारा अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल फोटो में नीला कुर्ता और काला पैंट पहना युवक राष्ट्रीय ध्वज को अपनी कुर्सी की पीठ पर लगाकर बैठा है। कुर्सी के पीछे की दीवार पर रेहान अंसारी नाम लिखा है। चर्चा है कि आरोपी युवक इसी राष्ट्रीय ध्वज से अपने टेबल और दुकान की धूल मिट्टी पोछता है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान वाला फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से आम जनमानस में रोष व्याप्त है। किसी ने मामले को ट्वीट कर उच्चाधिकारिओ का ध्यान आकृष्ट कराया। मामला संज्ञान में होते ही उच्चाधिकारियों ने कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग किया है। केराकत कोतवाली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजजनम यादव ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच—पड़ताल भी की जा रही है।