रक्तदान से बड़ा कोई दान ‌नहीं : डा. हिमा बिंदु

जौनपुर। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी जौनपुर ईकाई एवं एस एन कालेज आफ फार्मेसी बाबूपुर लखौंवा के संयुक्त तत्वावधान में कालेज परिसर में रक्तदान ‌शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग सौ यूनिट रक्त का दान छात्र छात्राओं एवं क्षेत्रीय ‌लोगों के द्वारा किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की प्रदेश महासचिव डा. हिमा बिंदु नायक द्वारा फीता काटकर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से चार जिंदगियों को बचाया जा सकता है।रक्तदान महादान है धरती पर इससे बड़ा कोई दान नहीं।
विशिष्ट अतिथि इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश उप सभापति  अखिलेंद्र  शाही ने कहा रक्तदान के साथ ही अधिक से अधिक स्थानों पर प्रथम उपचार की व्यवस्था ‌होनी चाहिए, उपसभापति शाही ने कालेज परिवार से प्रथम उपचार की व्यवस्था एवं उसकी ट्रेनिंग की व्यवस्था के लिए कालेज परिवार से आग्रह किया । जिससे की सही समय पर प्रथम उपचार मिलने से पीड़ित को बचाया जा सके ।
विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह द्वारा रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को ‌रक्तदान‌ के लिए प्रेरित किया गया । 
रेडक्रास सोसायटी जौनपुर ईकाई ‌के सचिव‌ डा. मनोज ‌वत्स द्वारा जनपद में रेडक्रास द्वारा कराए गये वर्ष भर कराए गए कार्यों एवं आगामी योजनाओं  की रुपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।‌  डा.वत्स ने कहा कि बहुत जल्द ही रेडक्रास का अपना ब्लड बैंक स्थापित हो जायेगा। रेडक्रास भवन पर गरीब मरीजों के लिए अल्ट्रा साउंड और सिटी स्कैन की व्यवस्था भी कम मूल्य पर  की जाएगी। अतिथियों का स्वागत रेडक्रास के पदाधिकारियों एवं कालेज के डायरेक्टर संतोष अग्रहरि, अनूप सिंह, राजकुमार अग्रहरि द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंटकर किया गया तथा स्मृति चिन्ह रेडक्रास के सदस्यों रवि सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धन्नजय सिंह,अतुल सिंह, संजय उपाध्याय, विद्याधर राय विद्यार्थी, अनिल गुप्ता, प्रीती गुप्ता, रजनी सिंह, विजय मिश्रा,‌शिव नारायण सिंह, शशिकांत सिंह द्वारा प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा 05 उपस्थित चिकित्सकों को   पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया। रक्तदान करने वाली  लड़कियों को हाइजीन किट भी वितरित किया गया।रक्तदान के साथ ही एक हेल्थ कैंप का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डा. संदीप पाण्डेय कोषाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी जौनपुर ईकाई द्वारा किया गया । इस अवसर पर  , अमिता श्रीवास्तव ,वंदना राव , प्रकांत दूबे,   डा.स्वरूप  चटर्जी, हिमांशु पाल, शेफाली अग्रहरी,प्रतीक्षा मिश्रा,देबाशीष जेना ,जितेंद्र यादव,शुभम सिंह,साक्षी गुप्ता , ज्योति वर्मा,जीबा फातिमा अवन पांडेय  सहित भारी संख्या में रक्तदाता छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं , सभी  रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं‌ रेडक्रास द्वारा  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Related

जौनपुर 3245965905337458141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item