जौनपुर के दो किन्नरों को दिल्ली में किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_949.html
जौनपुर। दिल्ली के लाजपत भवन आडिटोरियम भवन में इन्सपायरिग इंडियन अचीवर अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की गुलाबी समिति की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर को सम्मानित किया गया।
किन्नर बिट्टू ने कहा कि समाज में आज भी हमे समान दर्जा नहीं दिया जाता है लोग कहने के लिए समानता का दर्जा बताते हैं पर कहीं ना कही हमे आज भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं पर इससे परे अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह है जिन्होंने हम सभी को अपने ट्रस्ट मे मान सम्मान के साथ जोड़कर हम लोगों को समाज के लिए कुछ बेहतर करने का एक पायदान दिया जो हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है, बिट्टू ने कहा कि इस सम्मान के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की उर्वशी सिंह और नीलिमा ठाकुर को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमेशा समय समय पर सबके कार्यो के लिए एक विशेष सम्मान से सम्मानित करती रहती है, जिसके अंतर्गत आज हमारे समाज को एक सम्मान देकर हौसला बढ़ाया।