दिनदहाड़े आँखों के सामने से व्यापारी की बाइक बदमाश लेकर हुए फरार
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_943.html
जलालपुर। क्षेत्र के महिमापुर गांव से दिनदहाड़े कपड़ा व्यपारी के आँखों के सामने से दो बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गयें। बाइक बचाने के लिए व्यापारी ने शोर मचाया परंतु जबतक कोई कुछ समझ पात तबतक बदमाश बाइक लेकर वाराणसी के तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े नेशनल हाईवे पर हुई घटना से व्यापारियों में दहशत तथा पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
महिमापुर गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव की लकी गार्मेंट कपड़े की दुकान वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे पर बीबनमऊ गेट के सामने स्थित है। वह शुक्रवार को रोज की तरह बाइक को अपने दुकान के सामने टीन सेट के अंदर खड़ा किया और कुछ सामान लेने के लिए दुकान के सामने टेलर के दुकान पर गया था। सामान लेकर वह वापस आ रहा था तो देखा कि कले रंग का शर्ट पहने दो बदमाश उसकी बाइक लेकर जा रहे थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए उसने जोर-जोर से शोर मचाया परंतु बदमाश बाइक लेकर फरार हो गयें। पीड़ित द्वारा स्थानी थाने पर तहरीर दी गई है पुलिस बदमाशों की तलाश में जूटी है।