डा. नीरज अवस्थी बने भू एवं ग्रहीय के प्रभारी विभागाध्यक्ष

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भू एवं ग्रहीय विभाग के डॉ. नीरज अवस्थी को विभाग का प्रभारी विभागाध्यक्ष नामित किया गया है। इस पद पर इसके पहले डॉ श्याम कन्हैया थे। डॉ. अवस्थी ने कहा कि वह विभाग के सभी शिक्षकों के सहयोग से विभाग में बेहतर शिक्षा एवंं शोध का माहौल बनाने का प्रयास करेंगे और विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। डॉ. अवस्थी इसके पहले भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी) अहमदाबाद एवं भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) कानपुर में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च वर्क कर चुके हैं। डॉ. अवस्थी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक हैं जिन्होंने विभिन्न भू-रसायनों एवं समस्थानिकों का प्रयोग करते हुए भारत के भूविज्ञान से संबंधित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र प्रकाशित किये हैं। शनिवार को डॉ. अवस्थी को रज्जू भैया संस्थान के निदेशक एवं भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद यादव ने कार्यभार ग्रहण कराया। प्रो. देवराज सिंह डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. आलोक वर्मा, संदीप वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. श्रवण कुमार, शशिकांत यादव, सौरभ सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. सुजीत चौरसिया सहित रज्जू भैया संस्थान, विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने डा. अवस्थी को बधाई दिया।

Related

जौनपुर 6612820410800556924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item