साइबर क्राइम थाने पर फ्रॉड को लेकर किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_94.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन पर पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम थाने पर जागरूकता अभियान चलाया गया। थाने पर उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में बताया गया। इस दौरान साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी तरह से थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करें। उन्होंने बताया कि ये एप फोन में एक्सेस कर गलत तरीके से आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट, गैलरी और लोकेशन की जानकारी हासिल कर लेते हैं। उसके बाद ये कॉन्टैक्ट लिस्ट के जरिए लोगों को एडिट की हुई फोटो भेजकर पैसे को डिमांड करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में ऐसी लिंक या किसी स्टोर से थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल न करें। साइबर फ्रॉड होने की दशा में 1930 पर कॉल करें।