गरीबों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने धरना—प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_934.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने किसान मजदूर एवं गरीब लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की पंचायत की बैठक की। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राजनाथ यादव रहे जहां पंचायत की अध्यक्षता शैलेश वर्मा ने किया। पंचायत के अंत में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को ज्ञापन दिया गया।मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने बताया कि अपने संगठन को मजबूत करने हेतु राकेश टिकैत के आदेशानुसार यहां पर धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें गरीबों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। वहीं रामपुर की विवादित जमीन पर आरसीसी रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। जमलिया गांव की भी शिकायत किया गया। इंटरलॉकिंग की जांच किया जाय। पंचायत में कहा गया कि थाना दिवस पर दिए गए शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष रूप से करायी जाय।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सहित खलील अहमद, संजय, राम आसरे, अजय विश्वकर्मा, सुनील, बाबू राम, राजेश गौतम, हरिश्याम, लाल बहादुर, बीरबल, सरोजा देवी, गीता, उर्मिला, प्रमिला, इंद्रावती, संजू, मंजू, प्रभावती, कलावती, ललिता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।