श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का हुआ दर्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ विवेक श्रीवास्तव साल्वेसन हॉस्पिटल ने दीप प्रज्वलन कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया ।संस्था के सदस्यों द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वर्णिमा अग्रहरि के द्वारा गणेश वंदना से हुई।कार्यक्रम के प्रथम चरण यशोदा लल्ला वर्ग के प्रतिभागियों के मनमोहक प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ इस वर्ग में लगभग 32 बच्चों व उनकी माताओं ने मंच पर आकर अपनी यशोदा व बालकृष्ण स्वरूप लल्ला की झलक जनमानस के दिखया। इस प्रस्तुति के उपरांत राधवर्ग के प्रतिभागियों द्वारा देवी राधा के विभिन्न रूपों का दर्शन लोगों को देखने को मिला । राधा रानी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रसंगों को छोटे छोटे बच्चियों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए। इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद कृष्ण वर्ग के बच्चों की प्रस्तुति हुई,जिसमें 22 बच्चों ने प्रतिभाग किया और भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन सबको कराया किसी ने गीता के श्लोक पढ़े तो किए ने गीता का ज्ञान दिया किसी ने जीवन जीने की कला सिखाई बहुत ही सुंदर प्रस्तुति बच्चों ने दी। अवसर पर अपने सारगर्भित उदबोधन मुख्य अतिथि माननीय श्रीमति सीमा दिवेदी जी ने कहा की संस्कार भारती द्वारा आयोजित बालगोकुलम कार्यक्रम समाज मे अपने बच्चों में हमें ईश्वर के दर्शन करने का एक अवसर प्रदान करती है और यह बताती है कि हम अपने बच्चों का व्यक्तित्व विकास इस प्रकार करें कि वो देश,व समाज के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें और देश का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए।हमें अपने आने वाली पीढ़ी को अपने मूल संस्कृति से जोड़े रखें इसके लिए हमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेना होगा ।सभी को कंधे से कंधा मिलाकर अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे भारतीय संस्कृति की गरिमा को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होंना अति आवश्यकता है । प्रतियोगिता के परिणाम क्रमशः इस प्रकार रहे लल्ला यशोदा वर्ग प्रथम स्थान विहान मिश्रा पुत्र श्री राजन मिश्रा, द्वितीय स्थान अरिकेश श्रीवास्तव पुत्र श्री आशीष श्रीवास्तव, तृतीय स्थान अनेषा जायसवाल पुत्री श्री विशाल जायसवाल तथा श्री कृष्ण वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धांशी श्रीवास्तव पुत्र श्री राहुल श्रीवास्तव द्वितीय स्थान कृष्णा तिवारी पुत्र प० राजीव तिवारी, तृतीय स्थान अदिती वर्मा पुत्री राजीव वर्मा रहे। श्री राधा वर्गप्रथम स्थान - शिवांशी अग्रहरि पुत्री धर्मेन्द अग्रहरिद्वितीय स्थान -वानी आर्या पुत्री श्री रविकान्त आर्या तृतीय - वस्तिका शुक्ला पुत्री अशंज शुक्ला रहे ।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के मध्य में कु अर्जिता एवं सलोनी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु गौड़ एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया ।कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम गान से हुआ इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ ज्योति दास संरक्षक रविन्द्र नाथ , प्रान्त महामंत्री सुजीत जी, उपाध्यक्ष ऋषि जी, महामंत्री अमित जी ,