करेंट से विद्युतकर्मी की हुई मौत

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में बृहस्पतिवार शाम लगभग 30 वर्षीय विद्युतकर्मी की बिजली मरम्मत करते समय करंट की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छबीलेपुर गांव के निवासी शिव प्रकाश मिश्रा का पुत्र अजय मिश्रा 30 वर्ष बृहस्पतिवार शाम भैंसनी गांव में अपने मित्र के साथ फॉल्ट ठीक करने गया हुआ था। परिजनों का आरोप है कि अजय शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फॉल्ट को ठीक करने में लगा था। इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने के चलते अजय करंट के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

परिजनों ने बताया कि अजय दो भाई थे। आयु के अनुसार अजय उम्र में छोटा था तथा बड़ा भाई भारती सेवा में रहकर देश की सेवा में लगा है। दर्दनाक घटना के चलते परिजनों में मातम छा गया है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोश उत्पन्न हो गया है। लोग घटना को लेकर अलग-अलग तर्क लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हुए हैं। बिना सूचना के विद्युत सप्लाई चालू करना निंदनीय घटना है। वहीं विद्युत विभाग मामले को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है।

Related

जौनपुर 2967634467701485844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item