दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_919.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घर में तोड़फोड़ की और लूटपाट भी किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।जानकारी के अनुसार सलहदीपुर गांव में बाइक से आए एक दर्जन दबंगों ने चंबल यादव के घर में घुस गए और लोगों को राड धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान 73 वर्षीय चंबल, 68 वर्षीय इस्रावती, 55 वर्षीय सूरसती, 45 वर्षीय सुनीता, 16 वर्षीय रंजना गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। घर का दरवाजा तोड़ डाला। बिजली के मीटर तोड़ दिए और जो भी जरूरत के समान थे। वह उठा ले गये। यह घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई। इसके पहले भी दो पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसमें पुलिस ने शांति भंग में लोगों का चालान किया था। आरोप है कि उसी के चलते खार खाये बदमाशों ने दूसरे दिन हमला कर दिया जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल के लिए भेजा।