छात्र संघ के उपाध्यक्ष को पितृ शोक
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_910.html
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र की सीमा से सटे अरनौला निवासी लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अबू फज़ल खां के पिता ऐनुल खां का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया ।
देर रात्रि उन्हें गांव की पुस्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया ।
उन्होंने 94 वर्ष की आयु में शाहगंज स्थित अपने बेटे पूर्व प्रधान फखर आलम के आवास पर अंतिम सांस ली । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । निधन की सूचना पर बड़ी संख्या राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों समेत अन्य लोगों ने उनके पैतृक आवास पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त किया । जनाज़े की नमाज़ हाफिज़ अय्यूब ने अदा की ।
इस अवसर प्रमुख रूप से मौलाना फैसल, लईक शेरवानी, पत्रकार यूसुफ खान, जावेद सिद्दीकी, डॉ नय्यर, प्रधान ताहिर, खुर्शीद अहमद, मो फैसल खां, राहिल अंदुल्लाह समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे ।