नकली टायर ट्यूब बेचने की सूचना पर कंपनी ने की छापेमारी
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_903.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में एक साइकिल की बड़ी दुकान पर नकली टायर ट्यूब बेचे जाने की सूचना पर टीवीएस कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार की शाम छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में दुकानदार के यहां से टीवीएस के नाम पर नकली टायर और ट्यूब भी बरामद हुए। जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया, परंतु इस संदर्भ में पूछे जाने पर फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।