टीडी इण्टर कालेज में हुई जनपदीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता

 

जौनपुर। नगर के टीडी इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को जनपदीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, टीडी इंटर कॉलेज तथा बालिका वर्ग में टीडी इंटर कालेज तथा महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में टीडी इण्टर कॉलेज विजेता और महाराणा प्रताप उपविजेता रहा। वहीं बालक वर्ग में महाराणा प्रताप विजेता रहा और टीडी इण्टर कॉलेज उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में टीडी इण्टर कॉलेज विजेता और महाराणा प्रताप उपविजेता रहा। प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये कहा कि खेल में हार जीत का महत्व नहीं होता है, इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। इससे  शारीरिक एवं मानसिक विकास होता‌ है। परिचय प्राप्त करते सभी खेल प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। निर्णायक की भूमिका में राजीव सिंह टीडी कॉलेज, निखिल सिंह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सोमेश गुप्ता ग्रामोदय इंटर कॉलेज रहे। टीडी कॉलेज से रमेश चंद्र सिंह, राजेश सिंह, अम्बर सिंह सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। अन्त में जिला क्रीड़ा सचिव हृदय सिंह से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

JAUNPUR 4695528207114818184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item