केक काटकर परिषदीय विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_86.html
जौनपुर। मंगलवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मोमबत्ती जलाकर जैसे ही केक काटा, बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंज उठा।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बभनियांव में भी शिक्षकों ने केक काटकर बच्चों को खिलाया। कम्पोजिट विद्यालय बामी में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों ने अपनी कक्षा को अपने-अपने स्तर से सजाया था। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने साथी शिक्षकों के साथ केक काटा।इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हम सभी शिक्षकों को उनके समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का सपना तभी साकार होगा जब शिक्षक निष्ठावान होकर शिक्षा दे और बच्चे अनुशासित जीवन जीते हुए शिक्षा ग्रहण करें। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर, कम्पोजिट विद्यालय दाउदपुर, कम्पोजिट विद्यालय मुड़ाव, उच्च प्राथमिक विद्यालय आदेपुर, प्राथमिक विद्यालय करौर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।