विभाग बैठक में तय हुई शौर्य जागरण यात्रा की रूप—रेखा

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद की विभाग बैठक जौनपुर एवं मछलीशहर जिले की एक साथ हुई जिसके मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री नितिन जी रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। मुख्य रूप से शौर्य जागरण यात्रा के संबंध में बताया गया कि यह जागरण यात्रा संघर्ष, बलिदान, समर्पण और त्याग के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्मरण करने, अपने प्राणों को धर्म, राष्ट्र, मां भारती की रक्षा के लिए अर्पित करने वाले महापुरूषों, वीर सपूतों के स्मरण करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा तिथि ३० सितंबर से १० अक्टूबर २०२३ तक मनाया जा रहा है।

जौनपुर नगर में यह यात्रा 7 अक्टूबर को प्रवेश करेगी और तिलक पैलेस टीडी कालेज में सायं 6 बजे स्वागत सभा होगी। 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे यात्रा केराकत होते हुये गाजीपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगी। आम जनमानस से अपील की गई कि शौर्य जागरण यात्रा से जुड़कर अपने वीर, महापुरुषों के शौर्य, त्याग, समर्पण, बलिदान का स्मरण कर उनको नमन करें।
इसी क्रम में जौनपुर नगर में 29 सितम्बर दिन शुक्रवार को सायं 4 बजे शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन होगा जो भंडारी स्टेशन से प्रारंभ होकर कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज होते हुए सद्भावना पुल केरारबीर मंदिर पर संपन्न होगी। ।तेरा वैभव अमर रहें मां हम दिन चार रहें न रहे।।
बैठक में विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह, जिलाध्यक्षद्वय विमल सिंह एवं लालमणि पाण्डेय, जिला मंत्री आशीष मिश्रा, सह मंत्री सुनील मौर्य, यात्रा प्रमुख संकल्प मिश्रा, कमलापति तिवारी, साधू तिवारी, आशुतोष सिंह, विजय सिंह, आनंद, विकास, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4752160045713301601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item