पत्रकार संजय श्रीवास्तव एडवोकेट को मातृशोक
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_852.html
जौनपुर। वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जौनपुर में पत्रकार संजय श्रीवास्तव एडवोकेट की माता जी का निधन हो गया। लगभग 84 वर्षीया माता जी के निधन की जानकारी होने पर नगर के शकरमण्डी में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को नगर के राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र संजय श्रीवास्तव ने दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नम आंखों से माता जी को अंतिम विदाई दिया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य/भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्यासागर सोनकर, वरिष्ठ चिकित्सक डा. क्षितिज शर्मा, पत्रकार जय आनन्द, संजय अस्थाना, विवेक वर्मा, समाजसेवी अमृत लाल, पत्रकार डा. मनोज वत्स, समाजसेवी जयकृष्ण साहू जैकी, बल्ला सेठ, सुनील गुप्ता सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। बता दें कि माता जी अपने पीछे बैंक से अवकाशप्राप्त दो सहित 4 पुत्रों के अलावा पुत्रियों, पोतों—पोतियों, नातियों आदि का भरा—पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।