चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर साईकिल यात्रा का समापन किया
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विवेक यादव ने नेतृत्व में चल रहे लोकतंत्र एंव संविधान बचाओं साईकिल यात्रा जौनपुर के नौ विधानसभा क्षेत्र मे चलते हुए आखिर दिन बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे पर स्थापित चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर साईकिल यात्रा का समापन किया।
वहीं निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा कि जिस तरह जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र मे साईकिल यात्रा के माध्यम से जनता को जगाने का काम किया गया आज भाजपा सरकार ने नौजवानों को ठगा है अब नौजवान अपना हक अधिकार लेकर रहेगा।कहा भाजपा सरकार के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया जो जनता को बता सके उन्होंने जनता को परेशान किया है जनता को हताश किया है झूठे झूठे वादे कर कर जनता का वोट ले लिया मगर वादा पूरा नहीं किया बल्कि जनता को परेशानियों में डालने का काम किया है यह साइकिल यात्रा आज समापन तो हुआ है मगर ये समाजवादी नौजवान घर-घर जन-जन जाकर भाजपा सरकार की गलत नितियों को बताएगा और जब तक इस देश से भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं फेकेगा तब तक ये नौजवान चुप नहीं बैठेगा। समापन यात्रा मुख्य रूप,राजन यादव अंखड प्रताप यादव,राहुल त्रिपाठी,पंकज मिश्रा, राममूर्ति सरोज, रामजतन यादव, राम इकबाल यादव,प्रभाकर मौर्या, अनुपमा पटेल, आशीष यादव, अशोक नायक, नितिन सैफई पवन यादव, संन्दीप यादव सोनू यादव, हर्षित यादव,मग्गू यादव,प्रवीण सरोज, अभय राज यादव पी पी गुप्ता, कन्हैया लाल यादव, जेपी यादव, शरद यादव, शनि गुप्ता, आलोक, शुभम,महताब आलम, विनोद यादव, आशू यादव प्रदीप यादव, प्रमोद, आदि लोग उपस्थित रहे।