जनपदस्तरीय मिलेट्स रैली को किया गया रवाना
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_830.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा एवं चेयरमैन को-ऑपरेटिव धनन्जय सिंह द्वारा जनपदस्तरीय मिलेट्स रैली (रोड शो) को हरी झंडी दिखाकर कृषि भवन प्रांगण से रवाना किया गया। रैली लगभग 10 किमी का रास्ता तय करते हुए कृषि भवन जौनपुर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कृषि भवन प्रांगण में समाप्त हुई। वर्ष 2023 अंतराष्ट्रीय मीलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में मीलेट्स की खेती को प्रोत्साहन हेतु सरकार मीलेट्स का निःशुल्क मिनी किट बीज वितरित कराकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। जनपद में एफपीओ के किसानों को जागरूक करके क्लस्टर में लगभग 10 हजार हेक्टेयर में मीलेट्स की खेती कराई गई है किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिये एमएसपी पर क्रय केंद्र खोले जाएंगे। मूल्य सम्बर्धन के लिए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने की प्रकिया चल रही है। इस मौके पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, एफपीओ के सीईओ रामदुलार सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।